IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 47 Of 67

Go to:

  • गौली बुद्दन्ना बनाम सीआईटी, मैसूर (1966) 60 आईजेआर 293 (एससी) में सुप्रीम कोर्ट ने निर्णित किया है कि एक हिंदू संयुक्त परिवार में एक समान पूर्वज से निकले सभी व्यक्तियों को कम से (एक सीधी रेखा में) एवं उनकी पत्नियों एवं अविवाहित पुत्रियों को शामिल किया गया है। एक पुत्री अपने विवाह तक परिवार का सदस्य है। विवाह पश्चात पुत्री पिता के परिवार का सदस्य नहीं रहती है एवं पति के परिवार में बहु के रूप में सदस्य बन जाती है।
  • केंद्रीय बजट सरकीरी वित्त: सरकारी व्यय एवं सरकारी प्राप्तियों का एक लेखा जोखा है।
  • सरकारी निधियों के रत्रोतों में कर, लाभांश, विघटन, आय के अन्य रत्रोत, बाजार ऋण एवं मुद्रा मुद्रण शामिल हैं।
  • यदि सरकार का राजस्व, व्यय से अधिक है तो अधिशेष है एवं यदि सरकार का खर्च राजस्व से अधिक है तो एक घाटा है।
  • प्रत्यक्ष करों में आयकर, कॉर्पोरेट कर, अचल संपत्ति कर एवं संपत्ति कर शामिल हैं।

IC 24 जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®