IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 8 Of 67

Go to:

  • वैधानिक और आपराधिक मामलों में वैधानिक प्रक्रिया संहिता और आपराधिक प्रक्रिया संहिता का पालन किया जाना चाहिए।
  • मध्यस्थता एक ऐसी अर्द्ध-न्यायिक प्रक्रिया है जो समय और पैसे बचाती है और अनावश्यक तकनीकी दिक्क्तों से बचाती है।
  • सरकार ने संगठनों में कार्यरत कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए कई श्रम कानून लागू किए हैं, जैसे औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947, विभिन्न राज्यों के दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियन, कामगार मुआवजा अधिनियम, 1923, पारिश्रमिक भुगतान अधिनियम, 1936, ट्रेड यूनियन अधिनियम, 1926, ग्रेच्युइटी भुगतान अधिनियम 1972 आदि।
  • सूचना का अधिकार कानून, 2005 सार्वजनिक प्राधिकरणों के नियंत्रण में उपलब्ध सूचना की पहुँच सुरक्षित करने के लिए और प्रत्येक सार्वजनिक प्राधिकरण के कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए लागू किया गया है।
  • आईटी अधिनियम इलेक्ट्रॉनिक डेटा इंटरचेंज के माध्यम से और इलेक्ट्रॉनिक संचार के अन्य साधनों के जरिए किए गए लेनदेनों के संबंध में कानूनी मान्यता प्रदान करने के लिए लागू किया गया है। इस तरह के लेनदेन को आम तौर पर "इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स" कहा जाता है। यह पेपर आधारित तरीकों के लिए एक विकल्प प्रदान करता है।

IC 24 जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®