IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 9 Of 67

Go to:

  • मनी लॉन्ड्रिंग अवैध रत्रोतों से गैरकानूनी धन को उसके गैरकानूनी मूल को छिपाते हुए वित्तीय प्रणाली में लाने की प्रक्रिया है ताकि यह कानूनी और वैध प्रतीत हो सके।
  • मनी लॉन्ड्रिंग के तीन चरणों में शामिल हैं : प्लेसमेंट, लेयरिंग और इंटिग्रेशन।
  • केवायसी प्रक्रिया के भाग के रूप में, एक बीमा कंपनी को प्रस्तावक या बीमा कराने वाले व्यक्ति से निम्न चीजें प्राप्त करनी होगी : एक तस्वीर, एक फोटो आईडी प्रमाण और पते का प्रमाण।
  • भारतीय संविदा अधिनियम, 1872 की धारा 2(एच) कहती है : कानून के द्वारा लागू किया जाने वाला समझौता एक संविदा (अनुबंध) है।
  • संविदा (अनुबंध)' शब्द को समझने के लिए, हमें यह समझना होगा कि समझौता क्या है। भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 2(ई) कहती है : प्रत्येक वादा और वादों का प्रत्येक सेट, जो एक दूसरे के लिए प्रतिफल बनता है, एक समझौता है।

IC 24 जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®