IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 4 Of 67

Go to:

  • एक मध्यस्थता समझौते का मतलब है मध्यस्थता के वर्तमान या भविष्य के मतभेदों को प्रस्तुत करने के लिए एक लिखित समझौता, चाहे मध्यस्थ का नाम उसमें हो या न हो।
  • सार्वजानिक परिसर का मतलब है किसी निगम (जो कंपनी अधिनियम 1956 (1956 का I) की धारा 3 में परिभाषित किए अनुसार एक कंपनी या एक स्थानीय प्राधिकरण नहीं है) का या उसके द्वारा या उसकी ओर से पट्टे पर लिया गया कोई परिसर, जिसे किसी केंद्रीय कानून द्वारा या उसके तहत स्थापित किया गया है और जिसका स्वामित्व एवं नियंत्रण केंद्र सरकार के पास है।
  • औद्योगिक विवाद' को धारा 2(के) के तहत निम्नलिखित किसी विवाद या मतभेद के रूप में परिभाषित किया गया है : नियोक्ताओं और नियोक्ताओं के बीच; या - नियोक्ताओं और कामगारों के बीच; या - कामगारों और कामगारों के बीच, जो रोजगार या बेरोजगारी या रोजगार की शर्तों या किसी व्यक्ति की श्रम की शर्तों से जुड़ा हुआ है।
  • कामगार को धारा 2(एस) में किसी उद्योग में कार्यरत ऐसे किसी व्यक्ति (एप्रेंटिस सहित) के रूप में परिभाषित किया गया है जो किराये या पारिश्रमिक के बदले कोई मैनुअल, अकुशल, कुशल, तकीनीकी, परिचालन संबंधी, लिपिकीय या पर्यवेक्षण से जुड़ा कार्य करता है, चाहे नियोजन की शर्तें स्पष्ट हों या अंतर्निहित, और किसी औद्योगिक विवाद के संबंध में इस अधिनियम के तहत किसी भी कार्यवाही के प्रयोजन से कार्य करता है, और इसमें ऐसा कोई भी व्यक्ति शामिल है जिसे उस विवाद के संबंध में या उसके परिणाम स्वरूप बर्खास्त, कार्यमुक्त या निष्कासित किया गया है या जिसकी बर्खास्तगी, कार्यमुक्त किया जाना या निकाला जाना उस विवाद का कारण बना है, लेकिन इसमें ऐसा कोई व्यक्ति शामिल नहीं है जो सैन्य, पुलिस बल में कार्यरत है या जो मुख्य रूप से प्रबंधकीय या प्रशासनिक क्षमता में कार्यरत है।
  • उद्योग' को अब इस रूप में मशहूर बैंगलोर वाटर वर्क्स के मामले (एआईआर 1978 एससी 548) के बाद समझा गया है :

IC 24 जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®