IC38 - General Insurance Agent Exam - Hindi Study Notes - आईसी 38 - बीमा अभिकर्ता - सामान्य - परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स

Page 23 Of 60

Go to:

  • बीमा राशि हमेशा बीमित द्वारा तय की जाती है और यह पॉलिसी के तहत देयता की सीमा है।
  • बीमा राशि - यह एक ऐसी राशि है जिस पर पॉलिसी के तहत प्रीमियम पर पहुंचने के लिए दर लागू किया जाता है।
  • बीमा राशि - व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा - कुछ बीमा कंपनियां एक विशेष विकलांगता के लिए बीमाधारक व्यक्ति की मासिक आय के 60 गुना या 100 गुना के बराबर लाभ दे सकती हैं।
  • बीमा राशि - मोटर बीमा - बीमाधारक व्यक्ति का घोषित मूल्य [आईडीवी] ही वाहन का मूल्य होता है जो आईआरडीए के विनियमों में निर्धारित मूल्यह्रास प्रतिशत के साथ मौजूदा निर्माता के सूचीबद्ध वाहन के विक्रय मूल्य का समायोजन करके निकाला जाता है।
  • बीमा राशि - अग्नि बीमा - अग्नि बीमा में बीमा राशि भवनों / संयंत्र और मशीनरी तथा फिक्स्चरों के लिए बाजार मूल्य या पुनस्र्थापन मूल्य के आधार पर तय की जा सकती है।

आईसी 38 - बीमा अभिकर्ता - सामान्य - परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®