IC38 - General Insurance Agent Exam - Hindi Study Notes - आईसी 38 - बीमा अभिकर्ता - सामान्य - परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स

Page 34 Of 60

Go to:

  • चोरी पॉलिसी के लिए प्रीमियम की दरें : बीमाकृत संपत्ति की प्रकृति, स्वयं बीमाधारक के नैतिक जोखिम, परिसर के निर्माण और स्थान, सुरक्षा उपायों (जैसे चौकीदार, चोरी अलार्म), पिछले दावों के अनुभव आदि पर निर्भर करती हैं।
  • धन बीमा पॉलिसी - धन बीमा पॉलिसी उन नुकसानों को आवरित करने के लिए बनायी गयी है जो नगदी, चेक / पोस्टल आर्डर / डाक टिकट के लेनदेन के समय हो सकते हैं। यह पॉलिसी , आम तौर पर दो खंडों के तहत आवरण प्रदान करती है - i. पारगमन खंड (ट्रांजिट सेक्शन) - ii. परिसर खंड
  • प्रीमियम को बीमाधारक, किसी एक समय में कंपनी के अनुमानित कुल नगदी वहन दायित्व, वाहन सुविधा की विधि, पारगमन की शामिल दूरी, अपनाए गए सुरक्षा उपाय आदि के आधार पर तय किया जाता है।
  • विश्वसनीयता (फिडेलिटी) गारंटी बीमा - यह बीमा जालसाजी, गबन, चोरी, हेराफेरी और चूक के द्वारा अपने कर्मचारियों की धोखाधड़ी या बेईमानी के कारण नियोक्ताओं को होने वाले वित्तीय नुकसान के विरुद्ध उनको क्षतिपूर्ति करता है।
  • विश्वसनीयता (फिडेलिटी) गारंटी पॉलिसी के प्रकार - व्यक्तिगत पॉलिसी , सामूहिक पॉलिसी , फ्लोटिंग पॉलिसी या फ्लोटर , पदनाम (पोजिशन) पॉलिसी ,व्यापक (ब्लैंकेट) पॉलिसी

आईसी 38 - बीमा अभिकर्ता - सामान्य - परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®