IC38 - General Insurance Agent Exam - Hindi Study Notes - आईसी 38 - बीमा अभिकर्ता - सामान्य - परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स
Page 36 Of 60
Go to:
जौहरी ब्लॉक पॉलिसी - खंड II : बीमाधारक और अन्य निर्दिष्ट व्यक्तियों के कब्जे में रहने के दौरान बीमित संपत्ति को हुए नुकसान या क्षति को कवर करता है।
जौहरी ब्लॉक पॉलिसी - खंड III : इस तरह की संपत्ति को जब पंजीकृत पार्सल डाक, एयर फ्रेट आदि के द्वारा पारगमन में रहने के दौरान नुकसान या क्षति होती है तो यह खंड उसको आवरित करता है।
जौहरी ब्लॉक पॉलिसी - खंड IV : खंड। में निर्दिष्ट जोखिमों के विरुद्ध परिसर में मौजूद व्यापार और कार्यालय के फर्नीचर और फिटिंग के लिए आवरण प्रदान करता है।
इंजीनियरिंग बीमा पॉलिसियों के प्रकार - ठेकेदार सर्व जोखिम (सी.ए.आर.) पॉलिसी , ठेकेदार संयंत्र और मशीनरी (सीपीएम) पॉलिसी , उत्थापन समस्त जोखिम (ईएआर) पॉलिसी , मशीनरी की खराबी पॉलिसी (एमबी)
ठेकेदार सर्व जोखिम (सी.ए.आर.) पॉलिसी - यह पालिसी छोटे भवनों से लेकर बड़े पैमाने के बांधों, इमारतों, पुलों, सुरंगों आदि सिविल इंजीनियरिंग परियोजनाओं में संलग्न ठेकेदारों और प्रिंसिपलों के हितों की रक्षा करने के लिए बनाया गया है।