IC38 - General Insurance Agent Exam - Hindi Study Notes - आईसी 38 - बीमा अभिकर्ता - सामान्य - परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स

Page 44 Of 60

Go to:

  • दावे की श्रेणियां - मानक दावे , अवमानक दावे , औसत की शर्त या औसत क्लॉज , लेखागत अदायगी
  • मानक दावे - ये ऐसे दावे हैं जो स्पष्ट रूप से पॉलिसी के नियमों और शर्तों के भीतर आते हैं।
  • अवमानक दावे - ऐसे दावे जहाँ बीमाधारक ने किसी शर्त या वारंटी का उल्लंघन किया हो सकता है।
  • औसत की शर्त या औसत क्लॉज - न्यन बीमा के लिए जुर्माना लगाना
  • लेखागत अदायगी - यह आमतौर पर यह यह उस समय होता है जब नुकसान बड़ा हो और आंकलन पूरा होने में कुछ समय लग सकता है।

आईसी 38 - बीमा अभिकर्ता - सामान्य - परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®