IC38 - General Insurance Agent Exam - Hindi Study Notes - आईसी 38 - बीमा अभिकर्ता - सामान्य - परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स

Page 7 Of 60

Go to:

  • सट्टा जोखिम : एक ऐसी स्थिति, जिसमें परिणाम या तो एक मुनाफ़ा या नुकसान हो सकता है।
  • शुद्ध जोखिम : ऐसी स्थितियां, जिनमें परिणाम केवल नुकसान या कोई भी नुकसान नहीं हो सकते है लेकिन कभी नही हो सकता।
  • बीमा केवल शुद्ध जोखिमों के मामले में लागू होता है जहां यह उत्पन्न होने वाले नुकसान के विरुद्ध रक्षा करता है। सट्टा जोखिमों का बीमा नहीं किया जा सकता है।
  • खतरा - ऐसी स्थिति या स्थितियां जो किसी नुकसान की संभावना या इसकी गंभीरता को बढ़ाती हैं - और इस प्रकार जोखिम को प्रभावित करती हैं।
  • खतरों के प्रकार - भौतिक खतरा - नैतिक खतरा - कानूनी खतरा

आईसी 38 - बीमा अभिकर्ता - सामान्य - परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®