IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 2 Of 35
Go to:
आई आर डी ए के अनुसार "जीवन बीमा के अलावा अन्य बीमा साधारण बीमा की श्रेणी में आता है।"
बीमांकन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें प्रस्तावक द्वारा प्रस्तुत जोखिम का स्तर निर्धारित किया जाता है तथा इस बात का निर्णय लिया जाता है कि जोखिम को किन शर्तों और शुल्क पर स्वीकार किया जाए।
बीमांकन का मुख्य प्रयोजन और उद्देश्य जोखिम अंतरण है। बीमा पॉलिसी लेकर पॉलिसीधारक अपने जोखिम का स्थानांतरण (अंतरण) बीमा कंपनी को कर देता है और उसके बदले वह प्रीमियम का भुगतान करता है।
बीमांकन प्रक्रिया बीमाकर्ता को प्रतिस्पर्धा में जीवित रखता है और उसे सक्षम तथा लाभप्रद बनाता है।
बीमांकन ब्रोकरों तथा एजेंटों के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वे उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं और बीमा कंपनी द्वारा निर्धारित मानकों में तालमेल बनाए रखते है।