IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 10 Of 46

Go to:

  • घोषणा पॉलिसी भी अग्नि पॉलिसी ही होती है जिसके लिए पॉलिसी के साथ घोषणा क्लॉज जोड़ा जाता है। बीमाधारक कोई अनंतिम बीमाकृत राशि निर्धारित कर सकता है जो पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय रहे स्टॉक के अधिकतम मूल्य को दर्शाता है।
  • विभिन्न स्थलों पर स्थित स्टॉक में आने वाले उतार - चढ़ावों को किसी एक ही पॉलिसी के अंतर्गत आवरित करने के उद्देश्य से फ्लोटिंग पॉलिसियां जारी की जाती हैं।
  • अग्नि बीमा में विशिष्ट प्रयोजनों हेतु आमतौर पर प्रयुक्त किये जाने वाले कुछ क्लॉज निम्नानुसार हैं जिन्हें विशेष आवश्यकताओं के अनुरुप संशोधित किया जा सकता है : i. सम्मत बैंक क्लॉज ii. संविदा मूल्य बीमा क्लॉज iii. सम्पत्ति का पदनाम क्लॉज
  • "अग्नि जोखिम" शब्दों का संदर्भ न केवल आग लगने के कारणों से लिया जाता है (जिन्हें कभी कभी मूल या शुरुआती जोखिम भी कहा जाता है) अपितु उन परिस्थितियों से भी लिया जाता है जिनके कारण आग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं या जिनकी वजह से आग आसानी से फैल जाती है और हानि में वृद्धि होती है (योगदायी जोखिम). अक्सर यह पाया जाता है कि मूल जोखिम की तुलना में योगदायी जोखिम अधिक महत्वपूर्ण होता है।
  • अग्नि लोड को इस प्रकार परिभाषित किया गया है - जब कोई बिल्डिंग और उसकी विषय - वस्तुएं पूरी तरह जल जाती हैं तो फर्श के क्षेत्रफल की प्रति यूनिट या ईकाई से निकली गर्मी की मात्रा को अग्नि लोड कहा जाता है।

IC 57 अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®