IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 11 Of 46

Go to:

  • अग्नि प्रतिरोधक शब्द उस समयावधि की ओर इंगित करते हैं जिस दौरान कोई निर्माण मानक अग्नि का प्रतिरोध करता है।
  • अग्नि प्रतिरोधक शब्द किसी तत्व की अपने सामान्य कार्यदायित्व निर्वहन के दौरान विशिष्ट गंभीरता (मानक अग्नि) वाली गर्मी को सहन कर सकने की क्षमता निर्दिष्ट करता है और इस तरह वह किसी बिल्डिंग में निश्चित समय के लिए आग को फैलने से रोक सकता है।
  • उद्भासन को व्यापक तौर पर इस प्रकार परिभाषित किया जा सकता है : "किसी बिल्डिंग या उसमें रखी वस्तुओं को निकटस्थ या अड़ोस - पड़ोस के परिसर में लगी आग के कारण पहुंचने वाली क्षति या उनका स्वयं आग पकड़ लेना।"
  • अग्नि जोखिम शब्दों का संदर्भ न केवल आग लगने के कारणों से लिया जाता है (जिन्हें कभी कभी मूल या शुरुआती जोखिम भी कहा जाता है) अपितु उन परिस्थितियों से भी लिया जाता है जिनके कारण आग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं या जिनकी वजह से आग आसानी से फैल जाती है और हानि में वृद्धि होती है (योगदायी जोखिम).
  • जिन विभिन्न प्रकार के अग्नि खतरों की परिणति हानि में हो सकती है - i. उत्पन्न होने वाले जोखिम ii. योगदायी जोखिम iii. निर्माण से उत्पन्न होने वाले जोखिम

IC 57 अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®