IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 13 Of 46

Go to:

  • उद्भासन खतरे पर विचार करने के लिए जिन तीन प्रमुख कारकों पर विचार जाता है, वे इस प्रकार हैं : i. संरचनात्मक विशेषताएं ii. दूसरी बिल्डिंगों से दूरी और iii. बिल्डिंगों के बीच की विद्यमान स्थितियां
  • किसी एक मंजिली इमारत जिसमें केवल भूतल ही हो, को शेड संरचना के नाम से जाना जाता है और कोई बहुमंजिली इमारत खतरों की दृष्टि से ऐसे शेड की तुलना में निम्न श्रेणी की मानी जाती है।
  • बिल्डिंग का आकार जितना बड़ा होगा आग से उतना ही बड़ा खतरा होगा। इसके अतिरिक्त, छोटी बिल्डिंग की तुलना में बड़ी बिल्डिंगों में सम्पत्ति के मूल्य का जोखिम कहीं ज्यादा रहता है। बिल्डिंग का आकार बड़ा होने की वजह से आग कहां लगी है इसका पता लगाने और उससे लड़ने में कठिनाई आती है।
  • किसी विनिर्माण जोखिम को तब निष्क्रिय माना जाता है जब उसका निर्माण या भंडारण के लिए उपयोग न किया जा रहा हो। ऐसी निष्क्रिय अवधि के लिए प्रीमियम की न्यूनतर दर प्रभारित की जाती है
  • वस्तुओं से होने वाली हानि के मामले में, निम्नलिखित विशेषताओं के आधार पर वस्तुओं को खतरनाक एवं अतिखतरनाक इन दो श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है : i. सहज प्रज्वलन ii. जलने की तीव्रता एवं प्रबलता iii. पैकिंग पद्धति iv. विस्फोट v. संदूषण vi. अन्य सामग्रियों के साथ अंतर्क्रिया vii. विषाक्तता viii. आग बुझाने में होने वाली कठिनाई

IC 57 अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®