IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 14 Of 46
Go to:
यदि आग लगने का पता उसके प्रारंभिक चरणों में ही चल जाता है तो प्रशिक्षित कर्मी प्राथमिक सहायता उपकरणों का प्रयोग करते हुए उसे आसानी से बुझा सकते हैं। स्वचालित अग्नि शोध प्रणालियां इस तरह आग से होने वाली हानियां कम करने में सहायक हो सकती हैं। ये खोजी यंत्र धुएं, विकिरण या गर्मी से सक्रिय हो जाते हैं।
कार्यस्थल पर कार्यक्षमता बढ़ाने तथा सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए किसी प्रगतिशील प्रबंध तंत्र की ओर से की जाने वाली कार्यवाहियां "अच्छी गृह - व्यवस्था" के अंतर्गत आती हैं। अच्छी गृह - व्यवस्था किसी संगठन की कार्य संस्कृति पर निर्भर करती है और यह उच्च प्रबंध तंत्र के सकारात्मक सोच की उपज होती है।
"स्वतः ही" (per se) दर-निर्धारण से तात्पर्य है कि प्रत्येक जोखिम पर उसकी स्वयं की गुणवत्ताओं पर लागू होने वाली प्रीमियम दर प्रभारित की जाएगी।
पूर्ववर्ती अग्नि प्रशुल्क के खंड 1 में विनिर्दिष्ट सामान्य नियम एवं विनियम प्रशुल्क के सभी खंडों पर लागू होते हैं। आज बीमाकर्ताओं की ओर से नियमों का सुव्यवहार के तौर पर प्रयोग किया जाता है।
मूल्यांकित पॉलिसियां केवल उन्हीं मदों के लिए जारी की जाती हैं जिनके बाजार मूल्य का निर्धारण नहीं किया जा सकता है।