IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 17 Of 46

Go to:

  • औद्योगिक / विनिर्माण जोखिम (खंड - IV) दरों में करीब 205 औद्योगिक / विनिर्माण जोखिमों हेतु लागू दरों का प्रावधान किया गया है और इन्हें वर्णक्रमानुसार रखा गया है। इस खंड के अंतर्गत आने वाली दरें एक ही औद्योगिक कंपाउंड में आने वाली संपूर्ण बीमाकृत सम्पत्ति पर समान रुप से लागू होंगी। इसे एक - जोखिम - एक जोखिम - एक दर के तौर पर जाना जाता है।
  • उपयोगिताओं वाले खंड (खंड - V) में औद्योगिक / विनिर्माण जोखिमों (स्टेंड अलोन) से बाहर स्थित उपयोगिताओं पर प्रभारित की जाने वाली दरों का प्रावधान किया गया है।
  • औद्योगिक / विनिर्माण जोखिमों के कंपाउंड से बाहर स्थित गोदामों / खत्तियों में भंडारित विभिन्न प्रकार की वस्तुओं हेतु लागू दरों के बारे में भंडारण जोखिम (खंड - VI) में बताया गया है।
  • टैंक / गैस होल्डर्स (खंड - VII) वाले खंड में औद्योगिक / विनिर्माण जोखिमों के कंपाउंड से बाहर स्थित गैस होल्डर्स तथा टैंकों हेतु प्रतिनिधिक दरों का प्रावधान किया गया है।
  • पॉलिसियों का मसौदा तैयार करने का मतलब है अनुसूची को पूर्णतः तैयार करना जो अग्नि पॉलिसी का हिस्सा बनती है।

IC 57 अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®