IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 25 Of 46

Go to:

  • किसी साधारण बीमा उत्पाद के मूल्य - निर्धारण हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले मुख्य अवयव हैं : - i. दावा लागत ii. व्यवसाय अधिग्रहण लागत iii. प्रबंधन व्यय iv. दावा अनुभव में आने वाले उतार - चढ़ाव हेतु मार्जिन तथा v. यथोचित लाभ।
  • बीमांकन एवं उद्भासन हेतु जोखिमों के प्रकार के आधार पर उत्पादों को निम्नानुसार वर्गीकृत किया जा सकता है :- i. वर्ग दरांकित उत्पादः इनका पुनः अप - वर्गीकरण किया जाता है - आंतरिक प्रशुल्क दरांकित उत्पाद तथा पैकेजयुक्त या प्रचलित उत्पाद ii. एकल अनुभव दरांकित उत्पाद और उद्भासन दरांकित उत्पाद।
  • प्रमाण का दायित्व (जिसे अन्यथा रुप से प्रमाणित करने की जिम्मेदारी कहा जाता है) से संदर्भ किसी व्यक्ति पर अधिरोपित उस कार्य या कर्तव्य से लिया जाता है जिसे यह प्रमाणित करना होता है कि जो कुछ उसने कहा है या पुष्टि की है, वह सत्य है.
  • आसन्न कारण की अत्युत्तम परिभाषा इस प्रकार है : "वह सक्रिय एवं सक्षम कारण जो किसी नये एवं स्वतंत्र रत्रोत से उत्पन्न तथा कार्य रुप से सक्रिय बल के हस्तक्षेप के बिना घटनाओं की शृंखला को गतिशील बनाकर परिणाम देता है"।
  • वारंटी बीमाधारक की ओर से दिया जाने वाला वचन - पत्र है - a) कि कोई खास काम किया जाएगा या नहीं किया जाएगा या b) कि किसी शर्त का पालन किया जाएगा या c) जिसके माध्यम से वह तथ्यों की विशेष स्थिति के अस्तित्व की पुष्टि करता है या नकारता है

IC 57 अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®