IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 27 Of 46

Go to:

  • "बिक्री स्टॉक" का संदर्भ उन वाणिज्यिक वस्तुओं (मद एवं पण्य) से लिया जाता है जिनकी खुदरा या थोक संस्थानों, फैक्टरियों में बिक्री की जाती है तथा इनमें उन वाणिज्यिक वस्तुओं का समावेश भी रहता है जिन्हें वेअरहाउस और गोदामों में बिक्री की मंशा से रखा गया होता है।
  • साल्वेज शब्द का अर्थ होता है - i. बीमा द्वारा आवरित वह संपूर्ण सम्पत्ति जो किसी बीमाकृत जोखिम के परिचालन में आने के कारण नष्ट या क्षतिग्रस्त होने से बच निकलती है। ii. आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त सम्पत्ति का अवशिष्ट मूल्य। हानि राशि का निर्धारण करने के उद्देश्य से ऐसी सम्पत्ति को पुनःअनुकूलित या बेचा जा सकता है। iii. क्षतिग्रस्त सम्पत्ति की बिक्री से प्राप्त राशि। वस्तुतः इसे और भी बेहतरीन दंग से इस प्रकार व्यक्त किया जा सकता हैः "साल्वेज विक्रय से प्राप्त होने वाली राशि।"
  • प्रस्थापन का अर्थ है कि हानि के लिए जिम्मेदार तृतीय पार्टी से हानि की वसूली कर सकने संबंधी बीमाधारक के अधिकारों का बीमाकर्ता के पक्ष में अंतरित हो जाना जो संबंधित पार्टी से हानि की वसूली कर सकते हैं।
  • बीमाधारक के कर्तव्य - i. सद्भाव का पालन ii. बीमाधारक को चाहिए कि वह आग बुझाने के लिए तुरंत कार्यवाही करे iii. अग्निशमन दल के साथ सहयोग करना
  • अग्नि पॉलिसी के अंतर्गत यह सिद्ध करने की जिम्मेदारी बीमाधारक की होती है कि हानि आग लगने के प्रत्यक्ष परिणामस्वरुप घटित हुई है।

IC 57 अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®