IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 29 Of 46

Go to:

  • अनुग्रही भुगतान वे दावे होते हैं जिनका भुगतान अनुग्रह के आधार पर किया जाता है जब घटित हानि पॉलिसी के दायरे से बाहर होती है या यथातथ्य कानूनी अर्थों में कहें तो पॉलिसी के अंतर्गत ऐसा दावा संदेहास्पद होता है।
  • मूल्य को इस प्रकार परिभाषित किया जा सकता हैः किसी दूसरी चीज के अर्थ में किसी चीज का वह मूल्य जिसका अन्य वस्तुओं या धनराशि के अर्थों में विनिमय किया जा सकता है।
  • मूल्य दो प्रकार के होते हैं : i. प्रयोग में रहा मूल्य और ii. विनियम में रहा मूल्य।
  • सामान्यतया प्रयोग में रहे मूल्य का आकलन मूलयह्रास घटाते हुए उस सम्पत्ति की प्रतिस्थापन लागत से लिया जाता है। यह लागत आमतौर पर एक राय का मामला होती है।
  • विनिमय में रहे मूल्य का निर्धारण इस आधार पर किया जाता है कि कोई क्रेता सम्पत्ति हेतु भुगतान करेगा या मौद्रिक अर्थों में वह उससे उसी तरह की सम्पत्ति को उसी स्थान पर तथा उस समय चल रहे मूल्य (बाजार मूल्य) पर लेगा।

IC 57 अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®