IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 31 Of 46

Go to:

  • दावा सूचना मिलने के बाद सबसे पहले उठाया जाने वाला कदम है पॉलिसी आवरण का सत्यापन करना।
  • सत्यापन कर लिये जाने के बाद दावे का पंजीकरण करते हुए उसे दावा क्रमांक आबंटित किया जाता है।
  • पंजीकरण हो जाने के बाद बीमाधारक को दावा प्रपत्र दिया जाता है जो उसे भर कर लौटाना होता है।
  • यदि हानि के बारे में जानकारी रही हो या उसकी बहुत बड़ी होने की संभावना हो तो तत्पश्चात किसी लाइसेंसशुदा स्वतंत्र हानि सर्वेयर या हानि आकलनकर्ता को अन्वेषण का कार्य सौंपा जाता वह अन्य बातों के साथ साथ हानि घटित होने के पीछे रहे कारण तथा उसकी मात्रा के बारे में अपनी रिपोर्ट दे।
  • प्रारंभिक अन्वेषण कार्य पूरा कर लिये जाने के बाद सर्वेयर प्राथमिक रिपोर्ट प्रस्तुत करता है।

IC 57 अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®