IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 34 Of 46
Go to:
सर्वेयर के सबसे महत्वपूर्ण कार्यकलापों में से एक है बीमा द्वारा आवरित सम्पत्ति के मूल्य तथा उसे पहुंची हानि राशि का निर्धारण करना। जब सम्पत्ति सामने ही दिखाई पड़ रही हो तो निरीक्षण या जांच - पड़ताल करते हुए इस मूल्य का आकलन एवं उसे नियत किया जा सकता है।
अंतिम सर्वेक्षण रिपोर्ट का कोई मानक प्रारुप नहीं होता है और प्रत्येक सर्वेयर अपने ही हिसाब से रिपोर्ट तैयार करते हुए प्रस्तुत करता है। तथापि, अंतिम सर्वेक्षण रिपोर्ट में सामान्यतया इन मदों के बारे में जानकारियां रहती हैंः बीमाधारक का नाम, बीमाधारक का पता, बैंक का नाम, किसी वित्तीय संस्थान या अन्य बंधकग्राही का हित।
साधारण दावों के मामले में सर्वेयर अपनी रिपोर्ट में बीमाधारक की ओर से प्रारंभ में दावा की गयी राशि और बीमाधारक के साथ बातचीत और सलाह मशविरा करने के बाद संस्तुत राशि का उल्लेख करेगा।
संश्लिष्ट किस्म के दावों के मामले में जहां बिल्डिंगों, मशीनरी, आदि को व्यापक क्षति पहुंची हो, रिपोर्ट के इस भाग में विस्तृत जानकारी का समावेश किया जाएगा।
लाभ की हानि पॉलिसी में टर्नओवर को इस प्रकार परिभाषित किया गया है "किसी बीमाधारक को व्यवसाय परिचालन के दौरान परिसर में बेची और सुपुर्द की गयी वस्तुओं और दी गयी सेवाओं के लिए प्रदत्त या देय धनराशि।"