IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 36 Of 46
Go to:
बीमाधारक की ओर से चयनित क्षतिपूर्ति अवधि 3 महीने से लेकर 3 वर्ष तक हो सकती है।
बीमाधारक के लेखों जैसे व्यापार तथा लाभ एवं हानि खातों के आधार पर बीमाकृत राशि की गणना की जाती है।
परंतुक क्लॉज में यह व्यवस्था रहती है कि बीमाधारकों के पास अनिवार्यतः सामग्री क्षति पॉलिसी होनी चाहिए और परिणामी हानि पॉलिसी के अंतर्गत दावे का भुगतान तभी किया जाएगा जब सामग्री क्षति दावे का भुगतान किया गया हो या वह देय हो।
अनुसूची में एकल संविदा से संबंधित विवरणों का समावेश किये जाने संबंधी प्रावधान रहता है।
विनिर्देशन पॉलिसी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और इसमें परिभाषाओं, किसी हानि हेतु दायित्व का निर्धारण करने के लिए प्रयुक्त सूत्र आदि का प्रावधान रहता है।