IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 39 Of 46
Go to:
आधार दर की गणना करते समय किसी भंडारण / उपयोगिता की विषय वस्तुओं पर विचार नहीं किया जाना चाहिए भले ही वे प्रक्रिया ब्लॉक के आमने सामने ही क्यों न हों।
अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करते हुए परिणामी हानि पॉलिसी को अग्नि पॉलिसी में समाविष्ट किये गये "एड ऑन" आवरणों को शामिल करने के लिए विस्तारित किया जा सकता है जैसे भूकंप, स्वतःस्फूर्त दहन आदि।
मूल अग्नि पॉलिसी सकल लाभ राशियां आवरित करती है, जिसका अर्थ होता है शुद्ध लाभ और बीमाकृत स्थाई प्रभारों का योग। तथापि, यह पॉलिसी अतिरिक्त मदों जैसे मजदूरी, कामबंदी / छंटनी क्षतिपूर्ति तथा लेखा परीक्षकों को देय फीस आवरित कर सकती है।
मूल अग्नि पॉलिसी सकल लाभ राशियां आवरित करती है, जिसका अर्थ होता है शुद्ध लाभ और बीमाकृत स्थाई प्रभारों का योग। तथापि, यह पॉलिसी अतिरिक्त मदों जैसे मजदूरी, कामबंदी / छंटनी क्षतिपूर्ति तथा लेखा परीक्षकों को देय फीस आवरित कर सकती है।
मजदूरियां आवरित करने की पद्धतियां : i. संपूर्ण क्षतिपूर्ति अवधि के लिए बीमा ii. वार्षिक पद्धति iii. अवधि का यथानुपात आधार iv. बीमा का दोहरा आधार