IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 43 Of 46
Go to:
अपने व्यापक स्वरुप में यह बीमा निम्नलिखित जोखिमों / आवरणों को समाहित किये रहेगाः i. अनिवार्यः अग्नि एवं सभी विशेष जोखिम, सेंधमारी (निःशुल्क), मशीनरी ब्रेकडाउन / बॉयलर विस्फोट / इलेक्ट्रॉनिक उपस्कर बीमा, अग्नि लाभ की हानि (अनिवार्य)। ii. वैकल्पिकः मशीनरी लाभ की हानि आवरण
पॉलिसी के साथ निम्नलिखित क्लॉज जोड़े जाएंगे और जहां कहीं लागू हो, बीमाधारक को समायोजन या अतिरिक्त बीमाकृत राशि का प्रावधान करना होगाः i. सम्मत बैंक क्लॉज ii. आर्किटेक्ट, सर्वेयर, परामर्शी इंजीनियरों की फीस वाला क्लॉज iii. सम्पत्ति का पदनाम क्लॉज iv. योग, परिवर्तन या विस्तारणों के बीमा का लोप क्लॉज
दर - निर्धारण : इस पॉलिसी के अंतर्गत प्रभारित की जाने वाली दरें निम्नलिखित पर आधारित रहती हैं : i. इंजीनियर द्वारा प्रस्तुत विस्तृत जोखिम आकलन रिपोर्ट ii. बीमाधारक द्वारा चुना गया व्यवकलनीय iii. दावा अनुभव
बीमाकृत राशिः जहां तक इस पॉलिसी का संबंध बिल्डिंग, मशीनरी, फर्नीचर, फिक्स्चर, फिटिंग तथा विद्युतीय संस्थापनों से है, इसे केवल पुनर्स्थापन मूल्य के आधार पर ही जारी किया जाएगा, जबकि स्टॉक का बीमा बाजार मूल्य के आधार किया जाएगा।
यू.के.में अग्नि प्रशुल्क नहीं है। तथापि, एकरुपता बनाये रखने की दृष्टि से दि एसोसियेशन ऑफ ब्रिटिश इंश्योरर्स (एबीआई) ने "दि रेकमेंडेड प्रेक्टिसेज, वर्डिंग्स एंड प्रोसीजर्स रिलेटिंग टु मटीरियल डैमेज" नामक पुस्तक प्रकाशित की है।