IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 44 Of 46

Go to:

  • मानक अग्नि पॉलिसी केवल आग, तड़ित्चालन तथा सीमित विस्फोट को ही आवरित करती है।
  • सर्वजोखिम पॉलिसीः इस पॉलिसी में अपवर्जनों का उल्लेख किया गया है। अन्य सभी जोखिम आमतौर पर आवरित रहते हैं।
  • बीमाकृत राशि का निर्धारणः यह सलाह दी जाती है कि बिल्डिंग, मशीनरी, सहायक उपकरण, फर्नीचर, फिक्स्चर, फिटिंग तथा विद्युतीय संस्थापनों को पुनर्स्थापन मूल्य के आधार पर आवरित किया जाए. अन्य उपलब्ध क्लॉज हैं : i. मूलयवृद्धि क्लॉज ii. स्थानीय प्राधिकारी क्लॉज iii. उत्थापन लागत iv. आर्किटेक्ट / सर्वेयर की फीस क्लॉज
  • संयुक्त पॉलिसियां: यह एकल संविदा वाली पॉलिसी होती है जिसके लिए एक ही प्रस्ताव पत्र का प्रयोग किया जाता है। तथापि, जहां एक तरफ इसे एकल संविदा के तौर पर बीमांकित किया जाता है, वहीं दूसरी ओर बीमा के प्रत्येक खंड या वर्ग का दर - निर्धारण एवं बीमांकन अलग - अलग किया जाता है, जिसके लिए उसकी अपनी शर्तें, निबंधन, अपवर्जन तथा वारंटियां रहेंगी।
  • पैकेज पॉलिसियां: इनमें निम्नलिखित आवरणों का समावेश रहेगाः i. अग्नि सामग्री क्षति ii. परिणामी हानि iii. चोरी, धनराशि, कांच iv. मार्गस्थ वस्तुएं v. नियोक्ता दायित्व vi. जन / उत्पाद दायित्व vii. विश्वसनीयता बीमा (सामयिक)

IC 57 अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®