IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 45 Of 46

Go to:

  • यू.एस.ए. में प्रचलित व्यवहार : इंश्योरेंस सर्विसेस ऑफिस इंक. (आईएसओ) या दि अमेरिकन एसोसियेशन ऑफ इंश्योरेंस सर्विसेस (एएआईएस) द्वारा विकसित मानकीकृत फार्मों के अंतर्गत अपनी सदस्य बीमा कंपनियों को वाणिज्यिक सम्पत्ति आवरण उपलब्ध कराये जाते हैं।
  • वाणिज्यिक सम्पत्ति का बीमा कराने के लिए प्रयुक्त एक सामान्य फॉर्म, जिसे आईएसओ बिजनेस पर्सनल प्रॉपर्टी (बीपीपी) आवरण फॉर्म कहा जाता है।
  • बीपीपी के माध्यम से सम्पत्ति की व्यापक श्रेणियों का बीमा किया जाता है और साथ ही यह कई प्रकार के अनुपूरक आवरण भी उपलब्ध कराता है।
  • बीमाकृत जोखिमः पॉलिसी के अधीन आवरित जोखिम बीमाधारक द्वारा चयनित "हानि के कारण" वाले फॉर्म पर निर्भर करते हैं। इसके लिए तीन प्रकार के फॉर्म उपलब्ध हैःं मूल, व्यापक तथा विशेष फॉर्म।
  • वाणिज्यिक पॅकेज पॉलिसी में निम्नलिखित आवरणों का समावेश रहता है : i. वाणिज्यिक सम्पत्ति ii. बॉयलर एवं मशीनरी iii. वाणिज्यिक अपराध iv. वाणिज्यिक अंतर्देशीय मरीन v. फॉर्म vi. वाणिज्यिक ऑटो एवं दायित्व

IC 57 अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®