IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 46 Of 46
Go to:
साधारण बीमा काउंसिल भारत में कार्यरत गैर - जीवन बीमा कंपनियों के संयुक्त हितों का प्रतिनिधित्व करती है। यह काउंसिल सामान्य हित वाले मुद्दे उठाती है, नीति निर्धारण संबंधी मामलों में किये जाने वाले विचार - विमर्श की सूचना देते हुए उसमें भाग लेती है और बीमा उद्योग में ग्राहक सेवा के उच्च मानक स्थापित किये जाने की पैरवी करती है।