IC57 - अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 9 Of 46

Go to:

  • वैकल्पिक आवास हेतु अतिरिक्त किराया व्यय वाला बीमा आवरण सामग्री क्षति के अंतर्गत केवल गैर - निर्माता परिसरों के लिए दिया जाता है।
  • हानि या क्षति हो जाने के फलस्वरुप फिर से शुरुआत करने पर आने वाली जरुरी एवं यथोचित लागत को शुरुआत व्यय विस्तारण आवरण के तहत आवरित किया जाता है।
  • वृद्धि क्लॉज आवरण की शुरुआत होने की तारीख से ही बीमाकृत राशि में स्वचालित वृद्धि करवाता है।
  • पुनर्स्थापन मूल्य पॉलिसी अग्नि पॉलिसी के फार्म में बीमाकृत राशि का निर्धारण करने का आधार तैयार करती है जिसका पॉलिसी में पुनर्स्थापन मूल्य ज्ञापन के तौर पर समावेश किया जाता है।
  • पुनर्स्थापन मूल्य पॉलिसी को प्राधिकारियों की ओर से लागू किये गये विनयमनों का अनुपालन करने हेतु बीमाधारक की ओर से खर्च की जाने वाली अतिरिक्त पुनर्स्थापन लागत को आवरित करने के लिए विस्तारित किया जा सकता है। इसके लिए पॉलिसी में एक क्लॉज जोड़ा जाता है।

IC 57 अग्रि एवं परिणामी हानि बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®