IC72 - मोटर बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 13 Of 53

Go to:

  • प्राधिकरण ने प्राइवेट कार, दुपहिया वाहन और वाणिज्यिक वाहनों की "केवल दायित्व" पॉलिसी हेतु प्रस्ताव पत्र निर्धारित किया है।
  • स्व-क्षति पॉलिसी भारत में कहीं भी किसी सार्वजनिक स्थान पर वाहन के प्रयोग से होने वाली दुर्घटना से उपगत विधिक दायित्व को आवरित करती है।
  • पैकेज पॉलिसियों के अन्तर्गत दायित्व आवरण - "केवल दायित्व पॉलिसियों" और "पैकेज पॉलिसियों के अन्तर्गत उपलब्ध दायित्व आवरण" में अंतर रहता है।
  • प्राइवेट कारों के लिए आवरणः पैकेज पॉलिसी के अंतर्गत प्राइवेट कारों तथा दुपहिया वाहनों के स्व-क्षति खंड के आवरण में मामूली विविधता पाई जाती है।
  • वाणिज्यिक वाहनों के लिए आवरणः वाणिज्यिक वाहनों की पैकेज पॉलिसी के मानक प्रारुप में विभिन्न खंडों का समावेश रहता है।

IC72 मोटर बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®