IC72 - मोटर बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 14 Of 53
Go to:
ये पॉलिसियां किसी मोटर व्यवसायी जो कि डीलर हो सकता है या ब्रांड नई किस्म के वाहनों या पुराने वाहनों का वितरक या जो उनकी पुनर्कल्पना या मरम्मत करता हो, को जारी की जाती हैं।
मोटर ट्रेड आंतरिक जोखिम पॉलिसी केवल बीमाधारक के व्यापारिक परिसर में होने वाली किसी घटना से हुई दुर्घटना, हानि या क्षति या दायित्व के उपगत होने पर ही लागू होती है।
कारों की नई प्रौद्योगिकियां 8 नई उत्कृष्ट कारों के उपकरणों (गैजेट) को आवरित करती हैं : i. पीछे की तरफ लगा रडार, ii. नाइट विजन जिससे पादचारी पहचाने जाते हैं, iii. ऑटोमेटिक हाइ-बीम कंट्रोल, iv. पेरंटल कंट्रोल, v. जीपीएस वेहिकल ट्रैकिंग, vi. कैमरा, vii. ड्राइवर की क्षमता, viii. कार के भीतर इंटरनेट
भारत में मोटर वाहन बीमा 01.08.1989 से दिसम्बर 2006 तक भारत मोटर प्रशुल्क द्वारा अधिशासित होता था।
परिपत्रांक आईआरडीए / एनएल / ओआरडी / एमपीएल / 077/03/2012, दिनांक 29 मार्च, 2012 द्वारा इसका पुनः यौक्तिकीकरण किया गया है।