IC72 - मोटर बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 16 Of 53
Go to:
बीमाकर्ताओं के लिए उपलब्ध इस उपमार्ग के आधार पर अब वे अतिरिक्त आवरण या एड - ऑन आवरण देने लगे हैं।
भारत में मोटर बीमा यू.के. बीमा बाजार में अपनाये जा रहे बीमा व्यवहार का ही प्रमुख तौर पर अनुसरण करता रहा है। एशिया एवं अफ्रीका के कुछेक अल्प विकसित देशों को छोड़कर अंतर्राष्ट्रीय तौर पर मोटर बीमा एक गैर - प्रशुल्क व्यवसाय है।
मोटर बीमा के लिए किये जाने वाले बीमांकन में निम्नलिखित का समावेश रहता है : बीमाकर्ताओं की ओर से किया जाने वाला विवेचनात्मक विश्लेषण, दीर्घकालीन बीमांकन रणनीति, जोखिम प्रोफाइल तैयार करना, वाहन, वाहन का प्रयोग, परिचालन क्षेल, वाहन का ड्राइवर, दावा अनुभव, दावा नहीं छूट, नैतिक खतरा, प्रीमियम निर्धारण हेतु प्रयुक्त अन्य कारक, दुर्घटना मरम्मत लागत, प्रतिस्पर्धी प्रीमियम मॉडेल
भारतीय मोटर बीमा बाजार स्वस्थ बीमांकन नीति की कमीम डेटा निष्कर्षण एवं विश्लेषण के प्रति सूचना प्रौद्योगिकी की अनुकूलता की कमी, मोटर जोखिम की सही लागत का विश्लेषण करने के लिए डेटा को प्रयोग किये जाने योग्य इलेक्ट्रॉनिक प्रारुप में बदल सकने की कमी से अभिभूत है।
भारत में प्रभारित की जाने वाली दरों का आधार इंजन क्षमता तथा वाहन की वाहक क्षमता, बीमाकृत राशि और भौगोलिक स्थल होता है।