IC72 - मोटर बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 21 Of 53

Go to:

  • मोटर सर्वेयर को वाहन की मरम्मतयोग्यता, विद्यमान बाजार स्थितियों, कल पुर्जों की उपलब्धता, मरम्मत लागतों के बारे में अच्छी तकनीकी जानकारी के साथ साथ मरम्मतकर्ता तथा बीमाधारक को आवश्स्त करते हुए तत्काल निर्णण ले सकने की योग्यता होनी चाहिए।
  • सड़क दुर्घटना रोकथाम हेतु बीमाकर्ताओं की ओर से किये जाने वाले अप्रत्यक्ष योगदान का उनकी बीमांकन प्रक्रियाओं में भी स्पष्ट तौर पर प्रतिपादन किया गया रहता है जिसमें सावधानीपूर्ण "जोखिम चयन" और "जोखिम सुधार" का समावेश रहता है।
  • सड़क परिवहन में होने वाली बहुसंख्यक हानियों के निम्नलिखित तीन कारण हो सकते हैं : i. मानक कारण, ii. भौतिक कारण, iii. पर्यावरणगत कारण
  • निम्नलिखित के कारण धोखाधड़ियां हो सकती हैं : i. बाह्रा रत्रोत अर्थात् बीमा कराने वाली जनता या, ii. आंतरिक रत्रोत अर्थात् बीमाकर्ता, एजेंट तथा मध्यस्थ
  • मोटर बीमा में होने वाली धोखाधड़ियों में निम्नलिखित का समावेश है : i. बाह्रा एवं आंतरिक रत्रोतों से होने वाली धोखाधड़ियां, ii. एक ही वाहन के लिए बहुसंख्यक बीमा आवरण, iii. मरम्मत हेतु बढ़ा चढ़ा कर पेश किये जाने वाले बिल, iv. बनावटी दुर्घटनाएं एवं सेंधमारी, v. नाटकीय टक्कर

IC72 मोटर बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®