IC72 - मोटर बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 22 Of 53

Go to:

  • धोखाधड़ी कम करने के तरीके: i. प्रसंग विशेष डेटा, ii. डिजिटल दावा आकलक, iii. लीवरेज प्रोद्योगिकी समाधान
  • जहां तक बीमा उद्योग के विकास में आईटी प्रणालियों की भूमिका का सवाल है, बीमा उद्योग में जिन दो क्षेत्रों के कारण सफलता का आगमन हो सकता है, वे हैं : क्लाउड सिस्टम्स तथा एनालिटिक्स।
  • डेटा के प्रसंग में अर्थपूर्ण पेटर्न, विशेषकर ऐसे क्षेत्रों में जहां गहन जानकारी दर्ज की गयी हो, का अविष्कार एवं सम्प्रेषण विश्लेषणशास्त्र या एनालिटिक्स कहलाता है।
  • एनालिटिक्स भी सिक्के के दो पहलुओं की तरह होता है : i. एक तरफ यह डेटा से मूलयवान संपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए वर्णनात्मक एवं भविष्यसूचक मॉडेल का प्रयोग करता है - डेटा विश्लेषण।, ii. दूसरी ओर, एनालिटिक्स प्राप्त संपूर्ण जानकारी का प्रयोग कार्यवाही की सिफारिश करने या निर्णय लेने में मार्गदर्शन करने के लिए करता है - सम्प्रेषण।
  • मोटर वाहन निर्माता विवेकशील ग्राहकों को संयोजक वाहन सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। इनमें शामिल हैं - जीपीएस, आपात्कालीन अधिसूचना, सड़क किनारे सहायता, द्वारपाल सेवाएं एवं दूसरे अन्य प्रस्ताव।

IC72 मोटर बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®