IC72 - मोटर बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 23 Of 53

Go to:

  • बीमा उद्योग में आईटी इंटरवेंशन तथा डेटा एनालिटिक्स के संबंध में मुख्य क्षेत्र हैःं उद्यम आसूचना, वर्धित एनालिटिक्स, भविष्यसूचक एनालिटिक्स, डेटा गवर्वेन्स तथा डेटा सुरक्षा।
  • बीमाकर्ताओं को अब तक एनालिटिक्स, व्यवसाय आसूचना, डेटा भंडारीकरण एवं वृहद् डेटा की पहचान हो चुकी है जिनकी सहायता से वे उपलब्ध डेटा का बेहतर उपयोग कर सकेंगे ताकि नये उपलब्ध डेटा तक उनकी पहुंच हो सके और वे नये अवसरों की तलाश करने में बेहतर सूचनात्मक निर्णय ले सकें और उनका प्रभावशाली ढंग से मूल्य - निर्धारण करते हुए हानियां कम कर सकें।
  • आईआरडीएआई द्वारा उद्योग से प्राप्त डेटा का मिलान एवं विश्लेषण करने के लिए भारतीय बीमा सूचना ब्यूरो (आईआईबी) नामक एक नयी अनुषंगी की स्थापना की गयी है।
  • बीमा उद्योग में भविष्यसूचक एनालिटिक्स का प्रयोग अब केवल धोखाधड़ी प्रबंधन के लिए ही नहीं, बल्कि यह दावा प्रबंधन के अन्य क्षेत्रों तक विस्तारित किया जा सकता है जैसे सर्वेयर एवं हानि समायोजकों की नियुक्ति, हानि - समायोजन व्यय एवं निर्णय - समर्थन।
  • मोटर बीमा से सम्बद्ध हिताधिकारियों के हित में मादक दव्यों के सेवन से हुई विकृति की अवस्था में द्रडविंग करते हुए मोटर वाहन दुर्घटनाओं में लिप्त ड्राइवरों की पहचान करने के तीन कारण हैं : i. पहले कारण का संबंध "दावा वसूली" से है।, ii. दूसरा कारण है "दायित्व का समनुदेशन" और विशेषतया प्रस्थापन के अवसर, iii. तीसरे कारण का संबंध "गैर - नवीकरण" से है।

IC72 मोटर बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®