IC72 - मोटर बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 25 Of 53

Go to:

  • प्रीमियम दर हेतु कारक : प्रीमियम दर निम्नलिखित चार कारकों पर निर्भर करती है : दावा लागत, कमीशन, व्यय एवं लाभ।
  • भारत में कुछ मोटर बीमाकर्ताओं ने तो "वास्तविक - समय" के आधार पर प्रभारित की जाने वाली प्रीमियम दरों के बारे में निर्णय लेना शुरु कर दिया है अर्थात् उनके सिस्टम सतत आधार पर प्रीमियम एवं दावा संबंधी डेटा रिकॉर्ड कर रहे हैं, जो बदले में उनकी किसी जोखिम विशेष हेतु तुरंत हानि अनुभव अनुपात के अनुसार प्रीमियम दर बताने में सहायता करता है।
  • बीमाकर्ताओं के लिए यह जरुरी है कि वे सभी प्रासंगिक डेटा अभिग्रहित करते हुए उन्हें तिमाही आधार पर टीएसी को अग्रेषित करें।
  • टीएसी की डेटा आवश्यकताएं तीन प्रमुख सेटों के अंतर्गत आती हैं, इन डेटा को विभिन्न प्रकार के अल्फान्यूमेरिक (अक्षरांकीय) कोड दिये गये हैं जैसे वाहन मेक कोड, बीमाकर्ता कोड, आदि। यह आवश्यकता वैयक्तिक रिकॉर्ड से संबंधित होती है। डेटा - सेट इस प्रकार रहते हैंबीमांकन - पॉलिसी डेटा, प्रदत्त दावा डेटा और इनपुट (निविष्टि) डेटा
  • बीमांकन डेटा इनपुट : आवश्यक डेटा अत्यंत व्यापक किस्म के होते हैं। ये डेटा प्रस्ताव पत्र में दिये गये अधिकांश विवरणों को प्राप्त कर लेते हैं।

IC72 मोटर बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®