IC72 - मोटर बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 26 Of 53

Go to:

  • बीमांकन डेटा आउटपुट : सृजित की जा सकने वाली स्थूल डेटा सांख्यिकियां सभी बीमाकर्ताओं में परस्पर आबंटित मोटर बीमा पोर्टफोलियों, वाहनों का वर्ग एवं उप - वर्ग तथा देश भर में राष्ट्रीय अंचलों में उनका आबंटन और वाहनों के सभी वर्गों में प्रीमियम की मात्रा का आबंटन व विभिन्न जोखिमों के लिए अतिरिक्त आवरण का स्वरुप एवं सीमा से संबंधित रहती हैं।
  • दावा डेटा इनपुट:दावों से संबंधित डेटा की आवश्यकताओं में मोटर ओडी तथा टीपी के लिए अलग अलग अदा किये गये दावों का प्रकार, स्वरुप एवं मात्रा के बारे में विस्तृत विवरण दिया जाना है।
  • बीमांकन इनपुट डेटा : बीमाकर्ताओं की ओर से स्वीकार किये जाने वाले प्रत्येक जोखिम के विवरण हासिल किये जाते हैं और उनका निम्नानुसार समूहीकरण किया जा सकता है : वाहन के विवरण और दावा इनपुट डेटा।
  • दावा आउटपुट : डेटा के आधार पर तैयार की गई दावा रिपोर्टों को सामान्यतया निम्नलिखित रुप में अभिव्यक्त किया जाता है : i. वर्गवार प्रीमियम के समक्ष निरपेक्ष अर्थों में प्रदत्त दावे।, ii. प्रीमियम वितरण एवं दावे - आवरणवार एवं वर्गवार।, iii. उपगत दावा अनुपात व्यवसाय का यथार्थ चित्रण करते हैं क्योंकि उनमें विगत वर्षों की हानियां भी समायोजित की गयी होती हैं।
  • ऑटो बीमा का भविष्य : i. पूर्णतः स्वसंचालित वाहन, ii. व्ही2व्ही टु व्हेहिकल) ऑटोमोबाइल टेक्नॉलजी, iii. मोटर वाहनों के विकल्प

IC72 मोटर बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®