IC72 - मोटर बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 33 Of 53
Go to:
लेकिन, बीमाधारक की ओर से कंपनी द्वारा उसे अदा की गयी ऐसी सभी राशियों का पुनर्भुगतान किया जाएगा जिनका भुगतान करने का कंपनी का दायित्व तो नहीं था पर ऐसे प्रावधानों के अंतर्गत उसे करना पड़ा।
धारा 161 में "मार के टक्कर रफ़ूचक्कर मोटर दुर्घटना" को इस प्रकार परिभाषित किया गया है -
किसी मोटर वाहन या मोटर वाहनों के प्रयोग के कारण होने वाली ऐसी दुर्घटना जहां यथोचित प्रयास किये जाने के बावजूद ऐसे मोटर वाहन या वाहनों का तत्संबंधी उद्देश्य हेतु पता नहीं लगाया जा सकता।
प्रतिनिधिक का अर्थ होता है जो दूसरे का स्थान ले लेता है या उसकी कमी पूरी करता है। (शॉर्टर ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी, तीसरा संस्करण 1944 और जिल्द - 2)
प्रतिनिधिक दायित्व का मतलब होता है जहां तक दायित्व का सवाल है, एक व्यक्ति दूसरे का स्थान ले लेता है।