IC72 - मोटर बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 34 Of 53
Go to:
कानूनी प्रतिनिधियों का अर्थ वही होगा जो उसे सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 (1908 का केन्द्रीय अधिनियम) की धारा 2 के क्लॉज (ii) में दिया गया है। सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 2(ii) में निम्नानुसार कहा गया है :
कानूनी प्रतिनिधि का मतलब होता है वह व्यक्ति जो किसी मृत व्यक्ति की सम्पदा का कानूनी तौर पर प्रतिनिधित्व करता है और उसमें कोई भी ऐसा व्यक्ति समाहित है जो मृतक की सम्पदा में हस्तक्षेप करता है और यदि वह कोई पार्टी रही हो तो जो प्रतिनिधिक तौर पर मुकदमा करती है या जिसके विरुद्ध मुकदमा किया जाता है, वह व्यक्ति जिसे ऐसी पार्टी की मौत हो जाने पर मुकदमा करने या जिसके विरुद्ध मुकदमा किया जा सकता है, जिसे कि मृतक की सम्पदा सौंपी गयी होती है।
आर्थिक मुआवजा : सामान्यतया आर्थिक मुआवजों की संरचना इस प्रकार की जाती है कि वे घायलों को हुई आर्थिक हानि की भरपाई के सकें, अर्थात ऐसा मुआवजा जिसे मौद्रिक अर्थों में मापा जा सकता है।
गैर-आर्थिक मुआवजा : ऐसे मुआवजे जिनकी अंकगणितीय गणना नहीं की जा सकती, गैर-आर्थिक मुआवजों की श्रेणी में आते हैं।
यह किसी न्यायालय के विवेकाधिकार पर निर्भर करता है कि वह सही और वैध कारणों के आधार पर अनुकूल गुणक का चयन करे चाहे अनुसूची में दिये गये गुणक की तुलना में वह उच्चतर हो या न्यूनतर हो, तथापि, वह 18 से अधिक नहीं होगा।