IC72 - मोटर बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 44 Of 53

Go to:

  • विरोधी बीमाकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यः यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि जिन दस्तावेजों के आधार पर हम अपना बचाव करना चाहते हैं, उन दस्तावेजों को जारी करने वाले व्यक्तियों को बुलाते हुए उन्हें प्रमाणित किया जाए।
  • दस्तावेजों की दबावपूर्वक खोज एवं प्रस्तुतिःजहां कहीं भी सामने वाली पार्टी के कब्जे में कुछ ऐसे दस्तावेज होते हैं जिन्हें हमारी ओर से सर्वोत्तम प्रयास किये जाने के बावजूद हासिल नहीं किया जा प् रहा हो तो ऐसे में मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 169(2) प्रवृत्त करते हुए दस्तावेजों की दबावपूर्वक खोज एवं प्रस्तुति की जा सकती है।
  • अन्वेषण रिपोर्ट का साक्ष्यिक महत्वः न्यायालय द्वारा अन्वेषण रिपोर्ट स्वीकार की जाए, इसके लिए यह जरुरी हो जाता है कि अन्वेषण रिपोर्ट में अन्य साक्ष्य के साथ तथ्यों की संपुष्टि की जानी चाहिए।
  • कार्यवाही के दौरान तर्क - वितर्कःन्यायालयीन कार्यवाही के दौरान अभिवचनों, प्रदर्शों / प्रमाणित दस्तावेजों तथा प्रति - परीक्षा के दौरान किये गये स्वीकारणों के आधार पर तर्क - वितर्क या बहस की जा सकती है।
  • धारा 168(2) के अनुसार अवार्ड की एक - एक प्रति संबंधित पक्षों को अवार्ड घोषित किये जाने की तारीख से 15 दिन की अवधि के भीतर भिजना दी जानी चाए और धारा 168(3) के अनुसार, अवार्ड की तारीख से 30 दिन के भीतर उसकी तुष्टि कर देनी चाहिए, जब तक कि उस मामले में कोई अपील न की जानी हो।

IC72 मोटर बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®