IC72 - मोटर बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 45 Of 53

Go to:

  • निर्णय की सूचना और अवार्ड राशि जमा करनाः उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुपालन में यह जरुरी है कि दावाकर्ताओं को अवार्ड की तुष्टि कर दिये जाने के बारे में बताया जाए।
  • अवार्ड के विरुद्ध अपीलः अवार्ड घोषित किये जाने की तारीख से 90 दिन के भीतर अपील फाइल की जा सकती है। अपील फाइल करते समय अवार्ड राशि का 50 प्रतिशत या रु.2,500/-, जो भी कम हो, उच्च न्यायालय द्वारा बताई गयी पद्धति से जमा करते होते हैं।
  • लेटर्स पेटेंट अपील (एलपीए): एकल न्यायाधीश के आदेश को चुनौती देती और खंड पीठ के समक्ष रखी जाने वाली अपील को लेटर्स पेटेंट अपील (एलपीए) कहा जाता है।
  • तृतीय पार्टी मोटर दुर्घटना मामलों में उठाये जाने वाले कदम - i. अन्वेषक की नियुक्ति, ii. ड्राइवर का लाइसेंस: यदि यह पता चलता हो कि ड्राइवर विधिवत लाइसेंसधारक नहीं था, तो इस आवश्यक जानकारी से एडवोकेट को अवगत कराया जाना चाहिए।, iii. समन की रसीदें, iv. एडवोकेट की नियुक्ति, v. बीमाधारक द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले दस्तावेज, vi. लिखित कथन का मसौदा तैयार करना, vii. नियमित अनुवर्ती कार्यवाही, viii. दोषयुक्त दायित्व दावों का भुगतान, ix. अवार्ड का निपटान, x. अपील लंबित रहने के दौरान अवार्ड परिचालन पर रोक :यदि अपीलीय न्यायालय से समय पर परिचालन पर रोक लगाता आदेश हासिल कर पाना संभव न हो पा रहा हो तो उपलब्ध सभी बचावों सहित मामले पर उसके गुणदोषों के आधार पर बहस की जनि चाहिए।
  • कोशकार पी. रामनाथ अय्यर ने "एडवांस्ड लॉ लेक्सिकॉन" (तृतीय संस्करण) में आय शब्द को इस प्रकार परिभाषित किया है - किसी भी लाभ या परिलब्धि का मूल्य जो धनराशि में परिवर्तनीय हो या न हो, किसी निदेशक या व्यक्ति द्वारा कंपनी से प्राप्त जिसका कंपनी में वास्तविक हित हो और ऐसी कंपनी की ओर से किसी बाध्यता के संबंध में भुगतान की गयी कोई भी राशि, जो यदि ऐसा भुगतान न किया गया होता तो उपरोक्त निदेशक या अन्य व्यक्ति की ओर से देय होती, राज्य में किसी व्यक्ति को कृषि को छोड़कर किसी भी व्यवसाय, व्यापार या आजीविका से उत्पन्न होने वाला या मिलने वाला मूल्य।

IC72 मोटर बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®