IC72 - मोटर बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 46 Of 53
Go to:
यदि आय शब्द के शब्दकोशीय अर्थ को उसके तार्किक निष्कर्ष तक ले जाया जाए तो इसमें वें लाभ, मौद्रिक अर्थों में या अन्यथा रुप से, भी शामिल होने चाहिए जिन पर आयकर या व्यावसायिक कर का भुगतान करने के लिए विचार किया जाता है; यद्यपि उसके कुछ तत्व करयोग्य हो भी सकते हैं और नहीं भी या जो अन्यथा करयोग्य होते लेकिन संविधि के अंतर्गत उन्हें दी गयी छूट के कारण वे करयोग्य नहीं होते।
मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अंतर्गत वित्तीय अर्थों में मुआवजा प्रदान करने का प्रयोजन किसी मोटर वाहन ड्राइवर के लापरवाहीयुक्त कृत्य से हुई दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति के आश्रितों की पूंजीगत राशि से सहायता करना है।
मुआवजों के प्रकारः कानून में दो प्रकार के मुआवजों का प्रावधान किया गया है : आर्थिक मुआवजे और गैर - आर्थिक मुआवजे।
छोटी छोटी छोटों के मामले में दिया जाने वाला क्षतिपूर्ति अवार्ड सार्वभौम क्षतिपूर्ति होता है और चिकित्सा व्ययों हेतु अलग से कोई अवार्ड नहीं दिया जाता।
गंभीर किस्म की चोट पहुंचने पर : क्षतिपूर्ति का निर्धारण चोटों या विभिन्न प्रकार के अस्थिभंग हेतु पीड़ा और यातना के लिए दी जाने वाली क्षतिपूर्ति का समावेश करते हुए किया जाता है।