IC72 - मोटर बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 51 Of 53
Go to:
प्रभावोत्पादक अन्वेषणःउपरोक्त दस्तावेजों की छानबीन तथा एमएसीटी अधिकारी के अन्वेषी दिमाग से इस बात का पता चल जाएगा कि क्या कहीं कोई धोखाधड़ी की गयी है। इनके अलावा, महत्वपूर्ण तथ्यों के समर्थन में प्रभावोत्पादक अन्वेषण किया जाना चाहिए और अतिरिक्त जानकारी हासिल की जानी चाहिए जिससे सच्चाई अभिनिश्चित की जा सके।
बीमांकन संबंधी धोखाधड़ी की शुरुआती चरण में पता लगाने की पद्धतियां : i. अन्वेषण रिपोर्ट, ii. जब्ती मेमो, iii. 64-वीबी अनुपालन प्रमाण पत्र, iv. आवेदक की ओर से दावे के समर्थन में एमएसीटी में प्रस्तुत बीमा आवरण की प्रति, v. कार्यालय में प्राप्त हुई कोई शिकायत
आंतरिक समर्थन से की जाने वाली धोखाधड़ियां:आसन्न कारण के अंतर्गत आने वाले दावा मामलों से दिशानिर्देशों में बताये गये अनुसार सभी दस्तावेजों सहित तुरंत नियंत्रक कार्यालय को सूचित किया जाना चाहिए।
बाहरी व्यक्तियों द्वारा की जाने वाली धोखाधड़ियाःं सक्षम पुलिस प्राधिकारी के पास एफआईआर दर्ज करवायी जानी चाहिए। यदि पुलिस प्राधिकारियों की ओर से अनदेखी की जाती है तो उसकी शिकायत न्यायिक प्राधिकारी के पास दर्ज कराई जाए।
धोखाधड़ीयुक्त मामलों का निवारक प्रबंधन :उत्कट या चरम मामलों में कवरनोट जारी किये जाने की प्रथा बंद कर दी जानी चाहिए। गैर - टीपी कार्यालयों के कामकाज के बारे में विचार करना ठीक रहेगा। जहां बीमांकन से संबंधित धोखाधड़ी के अनियंत्रित मामले नजर आएं, ऐसे कार्यालय बंद कर देने चाहिए / कर्मचारियों का कार्य - बदलाव किया जाना चाहिए और जिन कार्मिकों का धोखाधड़ी में हाथ रहने का शक हो, उनके कार्य की समीक्षा की जानी चाहिए / उनका कार्य बदलाव किया जाना चाहिए।