IC72 - मोटर बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 6 Of 53

Go to:

  • धारा 7 में कुछे एक वाहनों के संदर्भ में प्रशिक्षु लाइसेंस जारी किये जाने पर लगाये गये प्रतिबंधों के बारे में बताया गया है।
  • धारा 13: लाइसेंस भारत भर में वैध माना जाएगा।
  • मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2008 में प्रधान अधिनियम में निम्नलिखित द्वारा संशोधन किये जाने का प्रस्ताव हैः i. जुर्माना बढ़ाते हुए, ii. सड़क परिवहन को विनियमित करने के उद्देश्य ये राज्य सरकारों को और अधिक शक्तियां देते हुए, iii. सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को क्षतिपूर्ति का भुगतान करने से संबंधित प्रावधानों को आसान बनाते हुए, और, iv. अपील निपटान हेतु समयबद्ध प्रक्रिया विनिर्दिष्ट करते हुए।
  • शब्दकोश में "नॉक फॉर नॉक" शब्दावली को इस प्रकार परिभाषित किया गया है कि यह वाहन बीमाकर्ताओं के बीच किया जाने वाला एक ऐसा समझौता होता है जहां कोई दुर्घटना घटित होने पर प्रत्येक बीमा कंपनी दुर्घटना के लिए किसकी गलती थी, इसे साबित करने का प्रयास किये बगैर उसके अपने पास बीमाकृत वाहन को पहुंचने वाली क्षति के लिए भुगतान करेगी।
  • ऐसा महसूस किया जा रहा था कि नए उत्पाद तैयार करने या कुछ नये उत्पाद विकसित करने के मार्ग में प्रशुल्क द्वारा लगाये गये प्रतिबंध आड़े आ रहे हैं, अतः बीमाकर्ताओं की यह मांग थी कि प्रशुल्क को समाप्त कर दिया जाए ताकि उन्हें पॉलिसी की शब्दावलियां और दरें तय करने की आजादी हो जिससे वे बाजार में विकसित हो सकें।

IC72 मोटर बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®