IC72 - मोटर बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 4 Of 53

Go to:

  • 2000 के संशोधन अधिनियम 27 ने वाहन प्रदूषण कम करने तथा पादचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रावधान किया।
  • 2001 के संशोधन अधिनियम 39 में यह आवश्यक समझा गया कि सीएनजी से चलने वाले वाहनों के मामले में अक्तअधिनियम की धारा 66 और 67 के अंतर्गत दी गयी छूट को हटा दिया जाए ताकि इको - फ्रेंडली ईंधन से चलने वाले वाहनों पर भी वे सभी शर्तों और निबंधन लागू किये जा सकें जो अन्य वाहनों पर भी वे सभी शर्तें और निबंधन लागू किये जा सकें जो अन्य वाहनों पर लागू होते हैं।
  • मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अध्याय X की धारा 140 से लेकर 144 में "कुछ मामलों में गलती के बिना दायित्व" के संबंध में वर्णन किया गया है। (इसके बारे में 1939 के अधिनियम में अध्याय VII-ए की धारा 92-ए से लेकर 92-ई में बताया गया है तथा मोटर वाहन अधिनियम, 1939 के अध्याय VIII के प्रावधानों के बारे में अब मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अध्याय XI और XII में चर्चा की गयी है).
  • मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अध्याय XI में धारा 145 से लेकर 164 में "तृतीय पार्टी जोखिम के समक्ष मोटर वाहनों के बीमा" के संबंध में बताया गया है।
  • मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अध्याय XII में धारा 165 से लेकर 176 में "दावा प्राधिकरणों" के बारे में बताया गया है।

IC72 मोटर बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®