IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 10 Of 38
Go to:
किये गये दावे वाली पॉलिसी उन सभी हानियों को आवरित करती है जो पॉलिसी अवधि के दौरान घटित होती हैं बशर्ते दावों की सूचना भी पॉलिसी अवधि के दौरान ही दी जाती हो, जबकि घटित होने वाली पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिसी अवधि के दरम्यान घटित सभी हानियां आवरित की जाती हैं भले ही दावे की वास्तविक सूचना कभी भी दी जाती हो।
शर्तों में अंतर (डीआईसी)/सीमाओं में अंतर (डीआईएल) पॉलिसियों का प्रयोग अतिरिक्त आवरण उपलब्ध कराने की दृष्टि से किया जाता है जब उपलब्ध आवरण बीमाधारक की आवश्यकताओं को पूरा कर पाने के लिए पर्याप्त न रहा हो।
एकछत्र या अम्ब्रेला पॉलिसियां डीआईसी / डीआईएल पॉलिसियों के अनुरूप ही होती हैं किंतु एकमात्र अंतर यह होता है कि अम्ब्रेला पॉलिसी व्यवसाय के एक से अधिक वर्गों को आवरित करती है।
किसी बीमांकनकर्ता को कंपनी के लिए समुचित मूल्य - निर्धारण रणनीति विकसित करते हुए प्रत्येक पोर्टफोलियो की लाभदायिता सुनिश्चित करनी होती है। किसी पोर्टफोलियो को तभी लाभदायक कहा जाता है जब शुद्ध संयुक्त परिचालन अनुपात 100% के अंतर्गत रहा हो।
संयुक्त परिचालन अनुपात की गणना करने के लिए जिन तीन महत्वपूर्ण कारकों पर विचार किया जाता है वे हैं व्यय अनुपात, कमीशन अनुपात और उपगत दावा अनुपात।