IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 11 Of 38

Go to:

  • जब कभी भी किसी बड़े ग्राहक द्वारा मांगी गयी दायित्व सीमा किसी एकल बीमाकर्ता की क्षमता से परे होती है, तब अपेक्षित आवरण उपलब्ध कराने की दृष्टि से सह - बीमा, वैकल्पिक पुनर्बीमा तथा स्तरीय कार्यक्रम जैसी पद्धतियों के माध्यम से दायित्व कार्यक्रम की संरचना तैयार की जाती है।
  • परिभाषाएं - प्रवर्ति खंड की बेहतर जानकारी हो सके, इस दृष्टि से पहले परिभाषाओं के बारे में चर्चा की गयी है। (ख) से लेकर (ड) तक की परिभाषाएं अधिनियम के अनुसार ही हैं।
  • परिभाषाएं - क) जब तक कि अन्यथा रुप से विशिष्टतः उल्लेख न किया गया हो, "अधिनियम" का अर्थ होगा समय समय पर यथासंशोधित जनदायित्व बीमा अधिनियम, 1991.
  • ख) "दुर्घटना" को इस प्रकार परिभाषित किया गया है कि "किसी खतरनाक पदार्थ का संचलन करते समय आकस्मिक, अचानक, बिना जानबूझकर घटने वाली कोई ऐसी घटना जिसके सतत, अनियमित या बार बार उद्भासन के परिणामस्वरुप किसी व्यक्ति की मौत होती है या उसे क्षति पहुंचती है या किसी सम्पत्ति की क्षति होती है लेकिन इसमें खासकर युद्ध या रेडियोधर्मिता के कारण होने वाली दुर्घटनाएं शामिल नहीं हैं।"
  • ग) किसी खतरनाक सामग्री के संदर्भ में "संचलन" से तात्पर्य है विनिर्माण, संसाधन, उपचार, पैकेज, भंडारण, वाहन से किया जाने वाला परिवहन, प्रयोग, संग्रहण, विनाश, परिवर्तन, विक्रय हेतु प्रस्ताव, स्थानांतरण या इसी तरह की खतरनाक वस्तुएं।

IC 74 दायित्व बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®