IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 13 Of 38
Go to:
जनदायित्व अधिनियम के अंतर्गत दी जाने वाली राहत राशि का विनिर्धारण धारा 3 के प्रावधानों के अंतर्गत किया गया है।
जनदायित्व अधिनियम की धारा (4) के अनुसार दायित्व का किसी बीमा संविदा के अंतर्गत अनिवार्यतः बीमा कराना पड़ता है।
जनदायित्व बीमा अधिनियम के नियम क्र.10 में यह प्रावधान किया गया है कि किसी एक दुर्घटना के फलस्वरुप दायित्व उत्पन्न होने की स्थिति में बीमाकर्ता की ओर से विभिन्न दावाकर्ताओं को अदा की जाने वाली अधिकतम राहत राशि कितनी होगी।
केन्द्र सरकार अधिसूचना जारी करते हुए कुछ सत्ताओं (entities) को अनिवार्यतः बीमा कराने के आवश्यकता से छूट दे सकती है।
कलक्टर (जिसे सिविल न्यायालय के अधिकार प्राप्त रहते हैं) को किसी भी दावे के संबंध में पूछताछ या छानबीन कर सकने और उसकी राय में राहत संबंधी उचित निर्णय ले सकने के लिए प्राधिकृत किया गया है।