IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 16 Of 38

Go to:

  • कर्मचारी राज्य बीमा योजना एक योगदायी योजना है और सदस्यता हेतु नामांकित कर्मचारी की मजदूरी में से अनिवार्यतः कटौतियां की जाती हैं।
  • इस योजना में सदस्य तथा उसके आश्रितों के संपूर्ण अस्पतालीय उपचार का प्रावधान किया गया है। योजना में कुछ अन्य अनुलाभों की व्यवस्था भी की गयी है।
  • वाहक विधिक दायित्व पॉलिसी उन सड़क परिवहन कंपनियों को जारी की जाती है जो सामान्य वाहनों का व्यवसाय कर रहे होते हैं।
  • इसके अंतर्गत दो प्रकार के आवरण उपलब्ध रहते हैःं मूल एवं व्यापक आवरण।
  • प्रीमियम चयनित क्षतिपूर्ति सीमा पर प्रभारित किया जाता है। पॉलिसी की कुछ शर्तों और निबंधन होते हैं।

IC 74 दायित्व बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®