IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 18 Of 38

Go to:

  • विशिष्ट औद्योगिक जोखिमों जैसे कि निस्सारण परिवहन, प्रदूषण, भूकंप, परिवहन, तकनीकी सहयोगकर्ता, आदि को आवरित करने के लिए अतिरिक्त प्रीमियम भरते हुए जनदायित्व बीमा पॉलिसी के अंतर्गत मूल आवरण को विस्तारित किया जा सकता है। इनमें से प्रत्येक को कुछ शर्तों और निबंधनों के अधीन उपलब्ध कराया जाता है जिनका अनुपालन करना होता है।
  • गैर - औद्योगिक जोखिमों के मामले में भी बीमा आवरण का विस्तार किया जाताहै जैसे कि बीमाधारक की अभिरक्षा वाली सम्पत्ति को पहुंचने वाली क्षति / हानि, खेलकूद सुविधाएं, खाद्य एवं पेय पदार्थ, स्विमिंग पूल तथा अन्य सुविधाएं।
  • जनदायित्व बीमा पॉलिसी के प्रस्ताव पत्र के माध्यम से विस्तृत जानकारी हासिल की जाती है जो कि किसी जोखिम के दर निर्धारण एवं बीमांकन हेतु प्रासंगिक मानी जाती है।
  • औद्योगिक जोखिमों पर लागू प्रीमियम निर्धारण हेतु प्रयुक्त कारक हैःं जोखिम संरचना का प्रकार, अधिवास, क्षतिपूर्ति सीमाओं का अनुपात, टर्नओवर, बैठक क्षमता या विद्यार्थियों की संख्या, आदि।
  • दावा शृंखला घटना को इस प्रकार परिभाषित किया गया है - किसी एक विशिष्ट सामान्य कारण से उत्पन्न होने वाली दो या दो से अधिक दावों की श्रृंखला, जिसका कारण निम्नलिखित रहा हो : क) उत्पादनों के डिजायन, निर्माण, प्रयोग या लेबलिंग हेतु जारी अनुदेशों में पाई गयी एकसमान चूक या ख) समान उत्पादनों और / या सेवाओं की आपूर्ति, या ग) उत्पादनों और / या सेवाओं में पाया गया समान दोष।

IC 74 दायित्व बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®