IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 2 Of 38
Go to:
सिविल दायित्व सामान्य कानून या सांविधिक कानून के अंतर्गत उत्पन्न हो सकता है।
जनदायित्व बीमा अधिनियम, 1991 में खतरनाक वस्तुओं या खतरनाक वस्तुओं के संचलन से होने वाली दुर्घटनाओं के शिकार व्यक्तियों को तुरंत राहत दिये जाने का प्रावधान है।
दायित्व बीमा को सांविधिक दायित्व और टाॅर्ट (अपकृत्य) दायित्व के रुप में वर्गीकृत किया गया है।
जनदायित्व बीमा की पहली शुरुआत सन् 1875 में यू.के. में हुई जब तृतीय पार्टियों को अश्वचालित वाहनों के प्रयोग से होने वाली क्षति के समक्ष आवरित किया गया।
कर्मचारी दायित्व बीमा की शुरुआत नियोक्ता दायित्व अधिनियम, 1880 और कर्मकार क्षतिपूर्ति अधिनियम, 1897 के कारण हुई, जिसके तहत कामकाज के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से कर्मचारियों को पहुंचने वाली क्षति के संदर्भ में कानूनी दायित्व को आवरित किया जाता है।