IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 20 Of 38
Go to:
सामान्य शर्तें (क्र.1 से लेकर 14 तक) वही हैं जो औद्योगिक जनदायित्व पॉलिसी में पाई जाती हैं। जनदायित्व पॉलिसी की शर्त क्र.9.9 (क) को उत्पाद दायित्व पॉलिसी में शामिल नहीं किया गया है।
उत्पाद दायित्व पॉलिसी में दोषयुक्त उत्पादनों को बाजार से वापस बुलाने पर खर्च होने वाली राशि को अपवर्जन के तौर पर शामिल किया गया है। तथापि, इन खर्चों को अलग से पॉलिसी जारी करते हुए आवरित किया जा सकता है (या कभी कभी उत्पाद दायित्व पॉलिसी के विस्तारण के तौर पर), जिसे उत्पाद रीकॉल बीमा पॉलिसी के नाम से जाना जाता है।
क्षतिपूर्ति का आधार पर उपेक्षा या लापरवाही रहता है जिसका तात्पर्य है व्यवसाय के संदर्भ में अपेक्षित मानक के अनुरुप बरता जाने वाला उचित, समुचित एवं सक्षम श्रेणी का कौशल। किसी विशेषज्ञ का आकलन विशेषज्ञों पर लागू मानक के आधार पर किया जाएगा।
उपेक्षा तब होती है जब सावधानी बरते जाने का कर्तव्य निहित हो, उस कर्तव्य को भंग किया गया हो और इस प्रकार भंग किये जाने के फलस्वरुप हानि या क्षति पहुंचती हो।
सावधानी बरते जाने का यह कर्तव्य कुछ खास परिस्थितियों में ग्राहक के साथ साथ अन्य दूसरे व्यक्तियों के प्रति भी विद्यमान रहता है।